हम क्या करते हैं?
हम भारत में भारत के शीर्ष सामाजिक संगठन हैं । हमारी मुख्य रुचि महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, मानवाधिकार और पृथ्वी संरक्षण आदि है।
हमारी गतिशिल और ऊर्जावान भारत विकास आयोग टीम हमेशा देश और उसके नागरिकों का संपूर्ण विकास के लिए सर्वोत्तम एवं संभावित क्षमता के लिए काम करने का प्रयास करती रहती है। शुरू से ही हम देश और उसके नागरिकों का संपूर्ण विकास, सुरक्षा और उनके अधिकार एवं बेहतर भविष्य के लिए व्यवस्था व समाधान की योजना बनाते रहते हैं।